Description
अफ्रीका रोड तथा अन्य कहानियां
अफ्रीकी देशों से प्रवास के दौरान, फिर लंदन में अफ्रीकी लेखकों और उनकी कहानियों से रूबरू होती रही, पड़ती रही । वे इतनी क्यों कि दिल हुआ वे हिंदी पाठकों तक पहुंचें । रास्ता था अनुवाद । और अनुवाद में आसानी इसलिए हुई कि लगभग सभी कहानियां मूल अंग्रेजी में ही लिखी गई है ।
ये कहानियां विभिन्न पुस्तकों और पत्र-पत्रिकाओं से चुनी गई हैं ।
-उर्मिता जैन